अगले 48 घंटे में फिर सक्रिय होगा मानसून, कई जिलों में Yellow Alert जारी
UP Weather पर आज का अचानक ब्रेक, जानिए कब-कहां गिरेंगे बादल और पारा
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। UP Weather को लेकर एक बार फिर बड़ा बदलाव सामने आया है। पिछले चार दिनों तक हुई झमाझम बारिश के बाद शुक्रवार से मौसम ने अचानक करवट ली और धूप ने दस्तक दी। हालांकि यह राहत अस्थायी है, क्योंकि मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया निम्न दाब क्षेत्र रविवार से फिर से पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून को सक्रिय करेगा।
फिलहाल शुक्रवार को लखनऊ, आगरा और पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में मौसम ने राहत दी, लेकिन यह ‘ब्रेक’ ज्यादा देर नहीं चलेगा। UP Weather की रिपोर्ट के अनुसार 20 से 22 जुलाई तक एक बार फिर भारी बारिश, तेज हवाएं और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश से ‘ब्रेक’ ने बढ़ाई उमस, पर जल्द ही फिर लौटेगा मानसून
शनिवार को UP Weather का मिजाज कुछ शांत रहा। राजधानी लखनऊ में सुबह से धूप निकलने लगी और दोपहर तक तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दाब अब आगरा की ओर शिफ्ट हो चुका है, जिससे पूर्वांचल में अगले 48 घंटे बारिश की संभावना कम है। दिन का तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से थोड़ा अधिक रहा। उमस और गर्मी ने लोगों को दोपहर में काफी परेशान किया।
आगरा में मसूरी जैसा मौसम, तापमान में आई बड़ी गिरावट
UP Weather की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को ताजनगरी आगरा में पहाड़ी क्षेत्रों जैसी ठंडक महसूस की गई। दिनभर बादल छाए रहे और रिमझिम फुहारों का सिलसिला जारी रहा। दिन का अधिकतम तापमान मात्र 28.5 डिग्री और न्यूनतम 25.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम था। सुबह से लेकर देर रात तक मौसम का मिजाज बेहद ठंडा और नम बना रहा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन उमस का अहसास बना रहा।
यह भी पढें: Agniveer Bharti में बड़ा मोड़! खत्म होने वाला है फिजिकल टेस्ट का इंतजार!
रविवार से फिर मचेगा हाहाकार! Yellow Alert जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने UP Weather को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। शनिवार को सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा और चित्रकूट समेत 30 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, बिजली गिरने की आशंका है और कई जगहों पर झमाझम बारिश हो सकती है। UP Weather के अनुसार 20 जुलाई से मानसून फिर से पूरी ताकत के साथ लौटेगा।
40% अधिक बारिश से पहले ही लबालब वाराणसी
वाराणसी में UP Weather ने औसत से कहीं अधिक पानी बरसा दिया है। 1 जून से अब तक वहां 375.7 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य आंकड़ा 260 मिमी का होता है। यानी अब तक करीब 40% अधिक वर्षा दर्ज की गई है। यह आंकड़ा आने वाले दिनों की गंभीरता को और स्पष्ट करता है कि जब सोमवार से फिर बारिश शुरू होगी तो कई जिलों में जलभराव और यातायात अवरोध जैसे हालात पैदा हो सकते हैं।
किन जिलों में आज भी बरसेंगे बादल?
UP Weather अपडेट के अनुसार आज आगरा, झांसी, ललितपुर, इटावा, जालौन, फिरोजाबाद और मथुरा में 5 से 15 मिमी तक बारिश हो सकती है। हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवा और बादल छाए रहने की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढें: Fish Venkat का दर्दनाक अंत! अस्पताल में आखिरी सांस, सिनेमा जगत स्तब्ध
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310
