संवाददाता
बलरामपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल एवं इण्टर कालेज की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 03 फरवरी से 12 फरवरी तक सम्पन्न की जाएंगी। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने बताया कि परीक्षाओं की सुचिता बनाये रखने के लिए प्रधानाचार्यो को प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में सम्पादित कराना होगा। साथ ही परीक्षाओं से सम्बन्धित वीडियो रिकार्डिंग सुरक्षित रखनी होगी। उसे मांगने पर परिषद के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा। व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए जो प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु केन्द्र निर्धारित किये जायेगें, उन विषयों के अध्यापक द्वारा 50 प्रतिशत आन्तरिक मूल्यांकन व्यवस्था के अनुसार प्रदान की जायेगी। शेष 50 प्रतिशत अंक बाहरी परीक्षक द्वारा देय होंगें। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं गत वर्ष की भांति विद्यालय स्तर पर आन्तरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर) संपादित करायी जायेगी। हाईस्कूल की व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केन्द्र के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। डीएम ने बताया कि हाईस्कूल की प्रयोगात्मक (आन्तरिक मूल्यांकन) नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इण्टर मीडिएट की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किये जायेंगें। इस कार्य हेतु 25 जनवरी, से वेबसाइट क्रियाशील हो गई है।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
