UP News: CM Yogi को फिर मिली जाने से मारने की धमकी

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर जाने मारने की धमकी दी गई है। डायल 112 पर आए मैसेज में सीएम योगी को अपशब्द भी कहा गया है। डायल 112 के प्रभारी ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि धमकी देने वाला शख्स आगरा का है। आगरा पुलिस को सूचना दी गई है। हालांकि इससे पहले भी मुख्यमंत्री के नाम पर डायल 112 के कंट्रोल रूम पर तीन बार धमकी दी जा चुकी है। इससे पहले भी 21 मई को सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी भी यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में एक वॉट्सएप मैसेज के जरिए मिली थी। मैसेज में लिखा है कि ’सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं। वह (एक खास समुदाय का नाम लिखा) की जान का दुश्मन है।’ आरोपी कमरान को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी कामरान की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस की सोशल मीडिया हेल्प डेस्क को एक और धमकी मिली थी। इस मैसेज में मुंबई से गिरफ्तार किए गए कामरान को छोड़ने और ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। यूपी एटीएस ने इसकी जानकारी महाराष्ट्र एटीएस के साथ साझा की। इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस ने जानकारी के बाद 20 साल के फैसल को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के मुताबिक यह दारुसलम कॉलोनी, मदीना चौक, नासिक का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें : केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, परिवार नियोजन के लिए किसी को बाध्य नहींं कर सकते

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!