UP News: 3.50 करोड़ कीमत के गांजे सहित छह तस्कर गिरफ्तार

प्रादेशिक डेस्क

अलीगढ़। हाथरस जिले की एसओजी टीम व थाना हाथरस गेट पुलिस ने गुरुवार को मथुरा रोड पर हतीसा पुल के पास से छह तस्करों को 727 किलो गांजा सहित पकड़ा है। बाजार में गांजे की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपया है। पुलिस ने ट्रक के अलावा तस्करों से कार बरामद की है। कई दिन से एसओजी और हाथरस गेट पुलिस को सूचना मिल रही थी कि जनपद में कुछ तस्कर बाहर से गांजा लाकर बेच रहे हैं। इसे लेकर पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने हतीसा पुल के पास मथुरा-हाथरस रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार और टाटा ट्रक में छिपाकर गांजा लेकर जा रहे छह लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने ट्रक के अंदर से 727 किलो गांजा बरामद किया। एसपी विनीत जायसवाल की मानें तो इस गांजे की बाजार में कीमत करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग अवैध गांजा उड़ीसा से लाकर विभिन्न जनपदों में छिपाकर रखते हैं। जनपद हाथरस के अलावा, जनपद मथुरा, जनपद अलीगढ़ , जनपद एटा व राजस्थान में फुटकर में लोगों को बेच कर मोटा लाभ कमाते हैं। इस गांजे को उड़ीसा से लाकर जनपद मथुरा ले जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस अब गांजा तस्करी नेटवर्क के संबंध में अहम जानकारियां एकत्रित करने में लगी है। एसपी ने विनीत जायसवाल ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना हाथरस गेट प्रभारी निरीक्षक मुनीश चन्द्र, प्रभारी एसओजी गिरीश चन्द्र गौतम, प्रभारी सर्विलांस सेल उप निरीक्षक रीतेश, अरुण कुमार थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस, शीलेश कुमार, एसओजी टीम जवाहर लाल, एसओजी टीम, अवनीश कुमार रघुराई, रमन कुमार, एसओजी टीम, सोनवीर सिंह, एसओजी टीम, जुगेन्द्र सिंह, एसओजी टीम, एसओजी टीम, आकाश त्यागी, रजत कश्यप शामिल रहे।
गिरफ्तार गांजा तस्कर
विष्णु सारस्वत पुत्र खजान सिंह निवासी माली का नगला थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़, बहादुर जाटव पुत्र हरी सिंह निवासी भदैसी थाना गांधीपार्क जनपद अलीगढ़, रवि कुमार उर्फ राधे यादव पुत्र जयदेव सिंह निवासी लालगढ़ी थाना सिकंदराराऊ, सुखवीर सिंह यादव पुत्र सियाराम निवासी नगला दली थाना पिलुआ जनपद एटा, दानिश पुत्र इकराम निवासी शाहबुद्दीनगंज पुरानी तहसील रोड कस्बा व थाना कोतवाली सिकंदराराऊ, रंजीत दिवाकर पुत्र पप्पू निवासी मियां का नगला थाना हसायन जनपद हाथरस हाल निवासी बाबा कालोनी कमालपुर रोड थाना गांधीपार्क जनपद अलीगढ़ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : 36 हजार बुजुर्गों के खाते में पहुंची पेंशन की रकम

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!