UP News: 10 सितंबर से नई समय सारिणी से चलेंगी यह ट्रेनें

प्रादेशिक डेस्क

कानपुर। रेलवे ने सितंबर में 19 ट्रेनें रद्द रखने का फैसला लिया है। रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे विभाग ने 126 ट्रेनों के टाइम स्लॉट में बदलाव करने का फैसला लिया है। इसमें तेजस एक्सप्रेस, स्पेशल गोमती एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का, पुरी एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस और मरुधर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। रेलवे ने कहा कि इन सभी ट्रेनों का नया टाइम स्लॉट जल्द जारी कर दिया जाएगा। पैसेंजर्स प्त्ब्ज्ब् पर नया शेड्यूल देख सकेंगे। 10 सितंबर से ही ट्रेनों का नया टाइम लागू हो जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, रेलवे ट्रैक को अपग्रेड किया जा रहा है। इस कारण से 10 सितंबर से ट्रेनों के समय में परिवर्तन होना शुरू होगा। यह माह के अंत तक जारी रहेगा। इस दौरान अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों का समय बदला जाएगा। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली सभी 126 यात्री ट्रेनों का समय चेंज हो जाएगा। खास बात यह है कि लखनऊ से होकर दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किया जाएगा। नई दिल्ली से लखनऊ के बीच हफ्ते में चार दिन चलने वाली 82502 तेजस एक्सप्रेस सेंट्रल स्टेशन पर अभी रात्रि 8ः35 पर आकर 5 मिनट के ठहराव के बाद 8ः40 पर रवाना होती है। 12 सितंबर 2021 से यह ट्रेन रात की 8 बजकर 25 मिनट पर आकर 8ः30 पर रवाना होगी। इसी तरह में सितंबर माह में ही स्पेशल गोमती एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का, पुरी एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस और मरुधर एक्सप्रेस सहित 126 आने जाने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा। इसकी सूचना रेलवे विभाग द्वारा समय-समय पर दी जाएगी। यात्रियों को ऐसे में रेलवे की साइट पर विजिट करके संबंधित ट्रेन का पता करना होगा।

यह भी पढ़ें : वृंदावन में यह करते पकड़ी गई महिला सिपाही, अफसरों पर लगाए आरोप

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!