-फाग गीतों से जमी महफिल, ठंडई का दौर भी
वाराणसी (हि.स.)। राजातालाब तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने होली पर्व पर अवकाश के पहले शनिवार को जमकर अबीर गुलाल उड़ाया। तहसील बार के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा और महामन्त्री नन्दकिशोर सिंह की अगुवाई में आयोजित होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया और आपस में गले मिल पर्व की बधाई दी। समारोह में लोक गीत गायक सर्वेश लाल यादव,गायिका इंदुलता व अर्चना श्रीवास्तव ने परम्परागत फाग गीतों के साथ होली के फिल्मी गानों की शानदार प्रस्तुति से माहौल में रंग जमा दिया।
इस दौरान ठंडई के दौर के बीच अधिवक्ता ठुुमकते भी दिखे। इसके पहले बार के पदाधिकारियों ने राजातालाब तहसीलदार योगेन्द्र शरण शाह को अबीर गुलाल लगा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तहसीलदार ने भी सभी अधिवक्ताओं को पर्व की बधाई दी।। समारोह में बार के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह,पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष छेदी लाल यादव, पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह,पूर्व अध्यक्ष बच्चा लाल यादव, अधिवक्ता प्रदीप राय,चंदशेखर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
