UP News : होमोसेक्सुअल साइड बनाकर लाखों की ठगी करने वाला साइवर अपराधी गिरफ्तार
प्रयागराज (हि.स.)। होमोसेक्सुअल बनकर ऑनलाइन लाखों की ठगी करने वाले अन्तर जनपदीय एक साइवर अपराधी को प्रयागराज साइवर क्राइम की टीम ने गुरूवार दोपहर गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से माल व रूपए की बरामदगी कर ठगी के लिए प्रयोग किए गए खाते को सीज कराया गया।
उक्त जानकारी देते हुए महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र कवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित जौनपुर जिले के बीरभानपुर थाना क्षेत्र के सराय लोका गांव निवासी रजनीश यादव पुत्र राज बहादुर है। टीम ने उसके कब्जे से सिम कार्ड, एक स्मार्टफोन, मोटर साइकिल, ब्लूटूथ स्पीकर, की बोर्ड, 3020 रूपए नगद एवं 15211 आरोपित के खाते में फ्रीज कराया गया और 132670 रूपए वादी के खाते में वापस कराया गया। उसके कब्जे से यूनियन बैंक की पास बुक भी बरामद किया। उक्त कार्रवाई साइवर क्राइम टीम प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में हुई थी।
गौरतलब है कि झूंसी थाना क्षेत्र के एडीए कालोनी निवासी राजीव श्रीवास्तव पुत्र उदय शंकर श्रीवास्तव की तहरीर पर 22 जनवरी को साइवर क्राइम थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें वादी ने बताया कि होमोसेक्सुअल गे साइड बनाकर लोगों से सम्पर्क करके उनके घर तक पहुंचा और उनके खाते से ऑनलाइन ठगी करके 3 लाख 63 हजार 849 सौ रूपए निकाल लिया गया। पुलिस अज्ञात में मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही थी। जिसका आज खुलासा किया गया। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
Submitted By: Edited By: Vidyakant Mishra