Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP News : होटल के मालिक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

UP News : होटल के मालिक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

रायबरेली (हि.स.)। कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक प्रतिष्ठित होटल के मालिक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें बीमारी से परेशान होकर जान देने और इसमें किसी का भी दोष न होने की बात कही है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड स्तिथ बटोही होटल के ऊपर बने आवास की पहली मंजिल पर होटल संचालक बालगोविंद गुप्ता (60) का शव पंखे से लटकता मिला।

सुबह घटना की जानकारी ​परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कमरे की तलाशी ली। यहां से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बीमारी से तंग आकर जान देने की बात कही गई है। 

मरने से पहले उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह हर आधे घंटे पर दवाई लेने से काफी परेशान हो गये थे। इससे आजिज होकर अपनी जान दे रहा हूं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गयी है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular