Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : हॉस्पिटल से 50 डोज कोविशील्ड गायब

UP News : हॉस्पिटल से 50 डोज कोविशील्ड गायब

सिद्धार्थनगर| बढ़नी क्षेत्र के औदहीं कला गांव में 20 लोगों को कोविशील्ड की जगह को-वैक्सीन लगाने के मामले में अब एक और नया मोड़ आ गया है। जांच टीम को बढ़नी पीएचसी से 50 डोज कोविशील्ड गायब मिली है।जांच टीम ने आईओ शशि सिंह को दोषी मानते हुए डोज के मूल्य की रिकवरी का आदेश दिया है, तो वहीं शशि सिंह ने प्रभारी अधीक्षक डॉ. शिवेष्ट पटेल (अब स्थानांतरण) को जिम्मेदार ठहराया है।

जिले में मची हलचल के बाद सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने डिप्टी सीएमओ डॉ. डीके चौधरी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ चतुर्वेदी की दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर प्रकरण की जांच कराई। इस मामले में प्रभारी अधीक्षक डॉ. शिवेष्ट पटेल व एएनएम कमलावती को दोषी मानते हुए कार्रवाई भी कर दी गई है, लेकिन जांच टीम के सामने अब वैक्सीन चोरी होने की नई कहानी आई है। जांच टीम ने बढ़नी पीएचसी पर पाया है कि कोविशील्ड की 50 डोज वायल खुलने के बाद न तो सत्र स्थल पहुंच सका और न ही वापस कोल्ड चेन में आया।

डोज की जानकारी आईओ को रखनी थी। यह लापरवाही है। जांच टीम की रिपोर्ट में आईओ से वैक्सीन डोज के मूल्य की रिकवरी की संस्तुति की है। गलत वैक्सीन लगने के विवाद पर 19 मई को वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर राजकुमार के सहयोगी विनय ने चाबी लेकर पांच वायल कोविशील्ड की गायब कर दी है। उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular