UP News : हॉस्टल संचालक हत्याकांड में शामिल दो गिरफ्तार, असलहा बरामद
वाराणसी (हि.स.)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के कैवल्य धाम कालोनी में हॉस्टल संचालक की हुई हत्या मामले में शामिल दो बदमाश रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस टीम ने बदमाशों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त असलहा और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली। वारदात के शीघ्र पर्दाफाश से खुश एसएसपी अमित पाठक ने इसमें शामिल पुलिस टीम को 25 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की। साथ ही 50 हजार के पुरस्कार के लिये एडीजी जोन के पास संस्तुति भी भेजा।
एसएसपी ने बताया कि भेलूपुर और क्राइम ब्रांच पुलिस टीम वारदात के बाद छानबीन में जुटी हुई थी। सर्विलांस के जरिये पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों को रविन्द्र पुरी स्थित रामचंद्र शुक्ल शोध संस्थान के निकट से दबोच लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित चिंतामनपुर मंगारी सिंधौरा निवासी विकास राय पुत्र राजेश राय और ओदार थाना सिंधौरा निवासी सिद्धार्थ यादव उर्फ डिंपू ने बताया कि छात्रावास में रहने वाली एक लड़की से उनकी मित्रता थी। बाद में लड़की की दोस्ती हास्टल संचालक विशाल से हो गई। इस बात को लेकर वह लोग विशाल से नाराज रहते थे। आक्रोश में दोनों ने मिलकर हास्टल संचालक के ऊपर गोली चलाई थी, जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई।