फिरोजाबाद (हि.स.)। थाना जसराना पुलिस ने सोमवार को हत्या कर शव गायब करने के मामले में फरार चल रहे 20-20 हजार के महिला सहित तीन इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है।
सीओ जसराना कमलेश कुमार ने बताया कि 12 जुलाई 2020 को थाना जसराना क्षेत्र के ग्राम प्रानपुर में शोभना देवी पत्नी विजय कुमार की पारिवारिक कलह को लेकर उसके पति विजय कुमार, देवर विष्णु, ससुर प्रेम किशोर व सास श्रीमती अनीता देवी उर्फ हसमुखी द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी थी और सबूत मिटाने की नियत से शव को जला दिया गया था। इस मामले में मृतिका के चाचा राजेन्द्र प्रसाद निवासी उदनाडाडा (खिरदपुर) पोस्ट विनायकपुर थाना कुर्रा जिला मैनपुरी की तहरीर पर हत्या कर षव गायब करने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान अभियुक्त विजय कुमार को 22 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जवकि हत्या में शामिल अभियुक्तगण प्रेम किशोर पुत्र ग्यादीन उसका पुत्र विष्णु व पत्नी अनीता उर्फ हसमुखी फरार थे। जिन पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। थाना जसराना प्रभारी बी डी पाण्डेय ने एसओजी टीम के साथ सोमवार को एटा-शिकोहाबाद रोड ग्राम बोझिया मोड़ से फरार अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त विष्णु के कब्जे से एक तमंचा बरामद किया गया है।
