लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार में हुये 14 सौ करोड़ रुपये के स्मारक घोटाले की जांच कर रहे सतर्कता विभाग ने जांच प्रक्रिया में तेजी लायी है। सतर्कता विभाग ने घोटाले से संबंधित पूछताछ के लिये बाबू सिंह कुशवाहा को 03 अगस्त को बुलाया है।
सतर्कता विभाग की ओर से स्मारक घोटाले की जांच कर रहे अधिकारियों की टीम ने नसीमुद्दीन सिद्दकी से पूछताछ की है। नसीमुद्दीन के साथ ही बाबू सिंह कुशवाहा को अधिकारियों ने बुलाया था, लेकिन बाबू सिंह के तबियत खराब होने के कारण वह नहीं पहुंचें। इसके बाद एक बार फिर से बाबू सिंह कुशवाहा से पूछताछ की तैयारी की गयी और उनको नोटिस भेजकर प्रस्तुत होने को कहा गया है।
बसपा छोड़कर कांग्रेस में सक्रिय हो चुके नसीमुद्दीन सिद्दकी ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि स्मारक घोटाले में उनसे सतर्कता विभाग ने एक माह पूर्व में पूछताछ की थी। उनसे किये गये प्रश्नों का उत्तर दिया जा चुका है।
विभूतिखंड स्थित सतर्कता मुख्यालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि स्मारक घोटाले की जांच में छह लोगों को जेल भेजा जा चुका है। घोटाले में करोड़ों का भुगतान हुआ है और जो ट्रकों के नम्बरों पर भुगतान हुआ वे छोटे वाहनों के नम्बर निकले। मिर्जापुर से मंगाये गये पत्थरों को दूसरे राज्यों से मंगाया हुआ दिखाया गया।
