UP News : स्कूल प्रबंधकों को अपनी फीस वेबसाइड पर करनी होगी प्रदर्शित
गाजियाबाद (हि.स.)। जिलाधिकारी डा.अजय शंकर पांडेय ने सभी स्कूल के प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने स्कूूल की फीस वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि फीस डीएफआरसी के नियमों के मुताबिक ही वसूले।
श्री पांडेय मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे अभिभावक एसोसिएशन के साथ समन्वय स्थापित कर समस्याओं का बेहतर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक को भी निर्देशित किया है कि वे दोनों पक्षों के बीच सामांजस्य स्थापित करें। अभिभावकों से कहा कि वे किसी भी शिकायत को लेकर पहले डीएफआरसी के पास सीधे न जाए बल्कि स्कूल प्रबंधकों के पास जाए और अपनी समस्या को हल कराएं। स्कूल प्रबंधकों को भी समस्या का गंभीरतापूर्वक हल कराएं। बैठक में डीपीएस साहिबाबाद की प्रधानाचार्य ज्योति गुप्ता, चार्टड एकाउंटेंट सुरेंद्र साहनी समेत तमाम लोग उपस्थित थे।