Saturday, January 17, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : स्कूटी सवार अध्यापिका को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

UP News : स्कूटी सवार अध्यापिका को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

कानपुर (हि.स.)। पनकी थाना क्षेत्र में मंगलवार को स्कूटी सवार अध्यापिका को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में अध्यापिका गंभीर रुप से घायल हो गई। हादसे में महिला की हैलट में उपचार के दौरान मौत हो गई। 

पनकी निवासी 32 वर्षीय सुनीता यादव मंगलवार को पनकी स्थित स्कूल जा रही थी। अभी वह भौती बाईपास के पास पहुंची थी तभी पीछे आ रहे ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उछलकर दूर जा गिरी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। डायल 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पनकी थानाप्रभारी ने बताया कि परिजनों से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular