Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : सौंदर्य विशेषज्ञ एक्सपर्ट ट्रेनर से महिलाओं ने सीखा रूप...

UP News : सौंदर्य विशेषज्ञ एक्सपर्ट ट्रेनर से महिलाओं ने सीखा रूप निखारने का गुर

वाराणसी (हि.स.)। महिला सशक्तिकरण सेवा समिति की पहल पर रविवार को केसरीपुर रोहनिया स्थित निजी रेस्टोरेंट के हाल में ब्यूटीशियन महा मेगा सेमिनार आयोजित किया गया। एक दिवसीय सेमिनार में सौंदर्य विशेषज्ञ एक्सपर्ट ट्रेनर पुष्पा त्रिपाठी से टिप्स लेने ​के लिए प्रशिक्षु महिलाओं और युवतियों में होड़ मची रही। 
21 जिलों से आयी हुई दर्जनों प्रशिक्षु महिलाओं एवं बालिकाओं को एक्सपर्ट ट्रेनर ने लाइव प्रशिक्षण दिया। विशिष्ट अतिथि विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान जगतपुर पीजी कॉलेज डॉ मोनिका सक्सेना, रुखसार (ब्यूटी एक्सपर्ट) ने भी लड़कियों को सौंदर्य को निखारने का गुर सिखाने के बाद प्रशिक्षु महिलाओं तथा बालिकाओं को प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था के प्रबंधक शरद कुमार गोस्वामी, उपाध्यक्ष ममता सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। सेमिनार में रतन श्रीवास्तव, राजीव कुमार गोस्वामी, उषा सिंह, संगीता विश्वकर्मा, रेनू केशरी, सविता, रेखा मौर्या, प्रेमलता आदि भी उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular