UP News : सुहागरात में दुल्हन की हुई मौत, दूल्हा समेत चार के खिलाफ मुकदमा
प्रयागराज (हि.स.)। मऊआइमा कस्बे में एक दुल्हन की सुहागरात में ही मौत हो गई। सोमवार की सुबह सूचना पर पहुंचे उसके मायके वालों ने दूल्हा समेत चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
सोरांव थाना क्षेत्र के सेवइथ पूरा गांव निवासी मो. नसीम की पांच बेटियां हैं। इनकी तीसरे नम्बर की बेटी नुजहत बानो 29 वर्ष की शादी धूमधाम से मुस्लिम धर्म के मुताबिक 29 नवम्बर को मऊआइमा कस्बे के निवासी नफीस अहमद के साथ की गई। बेटी विदा होकर पहली बार ससुराल गई, जहां सुहागरात में ही उसकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार की घटना की जानकारी होते ही मो. नसीम अपने परिवार वालों के साथ जब मऊआइमा बेटी के घर ससुराल पहुंचे तो वह शादी की सेज पर मृत मिली। उसके पति समेत ससुराल के सभी लोग वहां से गायब थे।
मृतका के पिता ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस कहना है कि दुल्हन के शरीर पर कोई जाहिराना चोंट नहीं दिख रही है। उसकी मौत का राज अन्त्य परीक्षण के बाद ही हो पाएगा। पुलिस मृतिका के मायके वालों की तहरीर पर दूल्हा नफीस अहमद,ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करके, फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही नई नवेली दुल्हन के शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।