UP News : सीबीआई ने सिचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया, यौन शोषण का आरोप

लखनऊ (हि.स)। 50 से अधिक बच्चों के यौन शोषण के मामले में कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम ने मंगलवार को चित्रकूट जनपद में सिचाई विभाग के एक जूनियर इंजीनियर राम भवन को गिरफ्तार किया है। उसे जिला न्यायालय में पेश किया गया। 

सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ ने बताया कि आरोपित रामभवन पर जनपद चित्रकूट समेत बांदा और आसपास के जिलों में बच्चों के यौन शोषण का आरोप है। आरोपित करीब दस वर्ष से से अधिक समय से इन मासूमों का उत्पीड़न कर रहा था। 

मामले की जानकारी के बाद सीबीआई की टीमों ने चित्रकूट में जूनियर इंजीनियर तथा उसके करीबियों के आवास की तलाशी ली। यहां से करीब आठ लाख रुपये, 12 मोबाइल फोन, लैपटॉप, वेब-कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक स्टोरेज डिवाइस जिनमें पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड और कई यौन टॉय मिला है। 

यह भी पता चला है कि आरोपित अपने विभाग के काम से अलग होकर कथित तौर पर ऑनलाइन वीडियो और फोटोग्राफ की बिक्री भी करता था।  बाल यौन शोषण सामग्री वाली इन तस्वीरों और वीडियो फिल्मों को आरोपितों ने इंटरनेट की सुविधा का उपयोग करके प्रकाशित-प्रसारित किया था।

आरोपित की ईमेल आईडी की जांच में यह जानकारी हुई कि वह बाल यौन शोषण सामग्री साझा करने के उद्देश्य से कथित तौर पर भारतीय और विदेशी नागरिकों के साथ लगातार संपर्क में था। इसके लिए उसने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म और वेबसाइटों का उपयोग करते हुए डार्कनेट इत्यादि के माध्यम से कथित तौर पर बाल यौन उत्पीड़न सामग्री को भारी मात्रा में बनाकर उसे साझा किया है

error: Content is protected !!