Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : सीएससी के माध्यम से पशु पालन और डेयरी विभाग...

UP News : सीएससी के माध्यम से पशु पालन और डेयरी विभाग की शिविर लगाकर दी गई जानकारी

औरैया (हि. स.)। विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत पसईपुर-केशमपुर में पशु पालन और डेयरी विभाग की उद्यमिता योजनाओं की जानकारी देने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जनपद के चयनित कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से गांव केशमपुर पसईपुर में आयोजित शिविरों में पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी की जानकारी दी गयी।

पशु पालन और डेयरी विभाग की उद्यमिता योजनाओं की आम जनमानस के मध्य जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटरों का शुभारंभ बीती 27 अगस्त को पुरुषोत्तम रूपला कैबिनेट मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय तथा डा0 संजीव कुमार बालियान राज्य मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से किया था।

जनपद औरैया के चयनित गांव में पाइलेट स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पशुचिकित्सा अधिकारी डाक्टर बृज भूषण यादव की उपस्थिती में प्रधान राजेश कुमार पाल समेत कुल 70 स्थानीय पशु पलकों, नागरिकों को जानकारी दी गयी।

केंद्र सरकार के राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत भी बकरी पालन और भेड़ पालन को बढ़ावा देकर किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का प्रयास किया जाता है। इस मिशन के तहत किसानों को सब्सिडी तो मिलती है, साथ ही जरूरत पड़ने पर सस्ते दर पर लोन भी मुहैया कराई जाती है। पशुपालकों को लाभ देने के उद्देश्य से सरकार ने नेशनल लाइव स्टॉक मिशन को लांच किया है। सीएससी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का स्थानीय जनता ने सराहना की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular