Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : सीएम को फिर से मिली जान से मारने की...

UP News : सीएम को फिर से मिली जान से मारने की धमकी

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर जान से मारने की धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। मंगलवार को यह मैसेज मिलते ही पुलिस महकमा अलर्ट हो गया। मैसेज में मुख्यमंत्री के साथ साथ कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारोपित विकास दुबे को भी जान से मारने की बात लिखी गई थी। एसीपी मोहनलालगंज डॉक्टर संजीव सिन्हा के मुताबिक, अहिमामऊ चौकी इंचार्ज की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। छानबीन में पता चला कि धमकी भरा मैसेज कानपुर देहात से भेजा गया है। इसके बाद पुलिस टीम को पड़ताल में लगाया गया। पुलिस ने मंगलवार शाम को मैसेज भेजने वाले एक 12वीं के छात्र को पकड़ा है। छात्र को जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने छात्र के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिससे उसने मैसेज भेजा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular