UP News : सामुदायिक शौचालय निर्माण में देश में प्रयागराज अव्वल
प्रादेशिक डेस्क
प्रयागराज। स्वच्छ भारत मिशन के तहत काम करते हुए प्रयागराज ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। सामुदायिक शौचालय निर्माण में प्रयागराज ने पूरे भारत में पहली रैंक हासिल की है। पिछले दिनों सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए पूरे भारत में प्रतियोगिता हुई थी। इसमें प्रयागराज में 1125 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया। प्रयागराज को पूरे भारत में पहली रैंक मिली है। प्रदेश सरकार ने पिछले सप्ताह सूची जारी की थी जिसके बाद प्रयागराज का पहले स्थान पर आना तय था। केंद्र सरकार की ओर से रैंक का ऐलान रविवार देर रात किया गया जिसमें प्रयागराज को पहला स्थान मिला है। मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि दिए गए समय पर प्रयागराज में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण तेजी से कराया गया। प्रयागराज में लॉकडाउन की अवधि के दौरान हर ग्राम सभा में एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराना था। कुल 1536 सामुदायिक शौचालयों में प्रयागराज ने कुल 1125 शौचालयों का निर्माण कराकर देश में पहला स्थान प्राप्त किया है।