UP News : साइकिल से घूमने निकले भाई-बहन की डूबकर मौत

संवाददाता

सीतापुर। जिले में घर से खुशी के साथ साइकिल की सवारी करने निकले चचेरे भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सोमवार शाम निकले भाई-बहन का शव मंगलवार को तालाब में उतराता मिला। महमूदाबाद इलाके में हुए हादसे के बाद परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया है। महमूदाबाद कस्बे के मोहल्ला नई बाजार निवासी पवन कुमार का 15 वर्षीय भांजा शिवम राठौर और उसकी 9 वर्षीय पुत्री अमरोही राठौर अपने घर के समीप सोमवार शाम घर से निकलकर साइकिल की सवारी कर रहे थे। इसी के बाद दोनों लापता हो गए। लापता बेटी और भांजे की तलाश पूरी रात परिजन करते रहे, देर रात परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। मंगलवार सुबह करीब दस बजे राहगीर ने मोहल्ले के करीब स्थित तालाब में उतराते हुवे शव देखे तो लोगों को बताया, इसी के बाद परिजन पहुचे। सूचना मिलने के बाद इलाके में खलबली मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकलवाया। परिजनों ने शवों के पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। परिवार में कोहराम का माहौल है।

error: Content is protected !!