प्रयागराज (हि.स.)। गंगा भारत की आत्मा है, गंगा का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। अविरलता ही गंगा को बचाने का मूल मंत्र है, जब तक न होंगी गंगा अविरल, तब तक न होंगी गंगा निर्मल। समाज और सरकार दोनों को सक्रिय रूप से सहयोग करना होगा तभी गंगा स्वच्छ होंगी।
उक्त विचार फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल ने रविवार को माघ मेले में गंगा सेवा मंच द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरान्त व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए गंगा सेवा मंच की तरफ से जो प्रयास हो रहा है, निश्चित रूप से समाज पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
कार्यक्रम संयोजक एवं गंगा सेवा मंच के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद शर्मा ने कहा कि गंगा भारतीय संस्कृति की संवाहक है। गंगा के कारण ही भारत की पूरी दुनिया में पहचान हैं। गंगा बचेंगी तभी देश बचेगा। गंगा ज्ञान की प्रतीक है, यमुना वैराग्य की। धन्यवाद ज्ञापन ज्योति शर्मा ने किया। इस अवसर पर शशांक शेखर पांडेय, इविवि के छात्रनेता चंद्रिका पटेल, दत्तात्रेय पांडेय, आशीष गुप्ता, हिंदू युवा वाहिनी के मोनू गुप्ता, अन्नया सिंह, मोनिका मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
UP News : समाज व सरकार के सहयोग से गंगा होंगी स्वच्छ : केशरी देवी
RELATED ARTICLES
