UP News : समाज में न्यायिक विश्वास के लिए आइने की तरह साफ दिखें अधिवक्ता : राजीव शुक्ला
सरकार से अधिवक्ताओं को दिलायी जाएगी सौगात
कानपुर (हि.स.)। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका रही, कोई बिना फीस के देश हित में मुकदमा लड़ें तो कोई सीधे आंदोलन से जुड़ गया। इसी का नतीजा रहा कि आजादी के बाद से अधिवक्ताओं की गरिमा में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई और इसे बरकरार रखने के लिए अधिवक्ताओं को आइने की तरह साफ दिखना चाहिये, ताकि समाज में न्यायायिक विश्वास बढ़ सके। यह बातें पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को कानपुर में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। कानपुर लायर्स एसोसिएशन सभागार में शुक्रवार को स्वर्गीय रामकुमार शुक्ला की स्मृति में नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी, पूर्व मंत्री व बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि अधिवक्ता समाज का आइना है और यदि आइना ही साफ नहीं दिखेगा तो पीड़ितों को न्याय कैसे दिलाएंगे? इसलिए इस पेशे से जुड़े लोग सुनिश्चित कर लें कि ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे, जिससे समाज में न्यायिक विश्वास में कमी आये। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के बाद अधिवक्ताओ की आर्थिक स्थिति काफी सोचनीय हो गयीं है। इसके लिए अधिवक्ताओं की एसोसिएशन रिलीफ फंड बनाए, ताकि उनको इस स्थिति से बाहर निकाला जा सके। यह भी कहा कि सरकार से मिलकर अधिवक्ताओं के हित में सौगात दिलाने का काम किया जाएगा। आगे कहा कि जल्द ही अधिवक्ताओं के चेम्बर्स बनवाने के लिए सरकार से व अपनी निधि से भी फंड दिलवाएंगे। इस अवसर पर लायर्स व बार एसोसिएशन के पदाधिकारी गण मौजूद रहें।