Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : सपा सांसद आजम खान कोविड निगेटिव, हालत गंभीर

UP News : सपा सांसद आजम खान कोविड निगेटिव, हालत गंभीर


लखनऊ । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सांसद, मोहम्मद आजम खान ने कोविड-19 के लिए निगेटिव परीक्षण किया है, लेकिन वह अस्पताल में ऑक्सीजन सर्पोट पर हैं। खान पोस्ट कोविड फाइब्रोसिस और फेफड़ों में कैविटी से पीड़ित हैं। उनकी किडनी में भी इंफेक्शन है। अस्पताल द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, खान के स्वास्थ्य में सोमवार को सुधार दिखा, लेकिन वह अस्पताल की क्रिटिकल केयर टीम की निरंतर देखभाल में है।
इस बीच, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के कार्यकारी सदस्य जफरयाब जिलानी को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। 20 मई को सिर में चोट लगने के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता के मस्तिष्क में रक्त के थक्के जम गए थे। थक्के के लिए उनका ऑपरेशन कर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। अस्पताल ने कहा, “जफरयाब जिलानी की हालत स्थिर है, उसमें संतोषजनक सुधार दिख रहा है। उन्हें मंगलवार को छुट्टी दे दी जाएगी।”

RELATED ARTICLES

Most Popular