-समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से समाजवादी पार्टी (सपा) के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को राजभवन में भेंट की। इस दौरान राज्यपाल को अपना एक ज्ञापन भी सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, नेता प्रतिपक्ष विधान सभा रामगोविन्द चौधरी और मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने राज्यपाल से भेंटकर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर हो रही कार्रवाई और मीडिया संस्थानों पर आयकर विभाग की कार्यवाही के रवैये को गलत बताया गया।
इससे पहले राजभवन के बाहर राजेन्द्र चौधरी ने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इंकार किया। रामगोविन्द चौधरी ने दो टूक कहा कि ये कार्रवाईयां राजनीतिक ज्यादा हैं। प्रदेश की जनता सब कुछ जानती है।
