UP News : सड़क हादसे में बेटे की मौत, पिता घायल
प्रयागराज(हि.स.)। फूलपुर थाने के समीप बुधवार सुबह किसी चार पहिया वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए उसके पिता को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
धूमनगंज थाना क्षेत्र के साहापुर पीपल गांव निवासी अरविन्द कुमार (28वर्ष) पुत्र राधेश्याम मजदूरी करके एक बेटा और एक पुत्री एवं पत्नी सुरेखा देवी का भरण पोषण करता था। बुधवार सुबह घर से किसी काम से अपने पिता को मोटरसाइकिल से फूलपुर एक रिश्तेदार के यहां जा रहा था। रास्ते में फूलपुर चौराहे के समीप उसकी मोटर साइकिल में किसी चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से पिता-पुत्र घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले रही थी कि अरविन्द की रास्ते में ही मौत हो गई। उसके पिता को अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।
अपर पुलिस अधीक्षक गंगा पार धवल जायसवाल ने बताया एक युवक की सड़क हादसे में मौत हुई है। पुलिस मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई किया।