Saturday, January 17, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : सड़क किनारे चाय पी रहे बुजुर्ग को रौंद कर...

UP News : सड़क किनारे चाय पी रहे बुजुर्ग को रौंद कर ट्रक डीसीएम से टकराया

वाराणसी (हि.स.)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के रजवाड़ी गांव के समीप रविवार को सड़क के किनारे चाय पी रहे बुजुर्ग को रौंदते हुए तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने डीसीएम में भी टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध की मौत हो गई। वहीं, डीसीएम के चालक और खलासी के साथ ट्रक का चालक भी घायल हो गया। पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद वृद्ध के शव को अपने कब्जे में ले लिया।

रजवाड़ी गांव निवासी प्रेमशंकर पांडेय(70) पूर्वाह्न में मार्कंडेय महादेव कैथी जाने के लिए घर से निकले थे। वे गांव की सड़क पर आकर किनारे चाय पीने लगे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक पुलिस की चेंकिग से बचने के लिए वाहन को तेज रफ्तार से भगा रहा था। वाहन पर नियंत्रण न रख पाने के कारण वृद्ध को रौंदते हुए सामने से आ रहे डीसीएम वाहन से टकरा गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular