UP News : सचिवालय में नौकरी के नाम कई युवकों के साथ ठगी
सभी को थमाया गया फर्जी नियुक्ति पत्र; एक आरोपी गिरफ्तार
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। सचिवालय में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़े का एक और मामला सामने आया है। हजरतगंज पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों बेरोजगार युवकों से करोड़ों रुपये हड़पने वाले गिरोह का राजफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से बड़ी मात्रा में विभिन्न सरकारी विभागों के नियुक्ति पत्र, सचिवालय पास व अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक आदमपुर बिरखम्भा, सुशांत गोल्फ सिटी निवासी अमित कुमार शुक्ला ने साथियों के साथ मिलकर कई युवकों को झांसे में लिया था। सचिवालय के अलग अलग विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से मोटी रकम ली थी। इसके बाद उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया था। पीडितों को जब ठगी की जानकारी हुई तो उन्होंने हजरतगंज पुलिस से संपर्क कर मामले की शिकायत की। इसके बाद अमित को जीपीओ पार्क के पास से दबोच लिया गया। गौरतलब है कि आरोपी सचिवालय में संविदा पर लिफ्ट मैन था, जिसे नौकरी से निकाल दिया गया था।
इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि मूलरूप से सतौरा, तिरवा जिला कन्नौज निवासी रिंकू ने मंगलवार को इस मामले में एफआइआर दर्ज कराई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए दबिश देकर अमित को गिरफ्तार कर लिया गया। अमित के पास से समूह ग के पद पर सचिवालय में नियुक्ति का पत्र, लिपिक पंचायत राज्य अधिकारी का नियुक्ति पत्र, चतुर्थ श्रेणी यूपी सचिवालय का नियुक्ति पत्र और सचिवालय का प्रवेश पत्र बरामद किया गया है। छानबीन में गिरोह में शामिल तीन लोगों के नाम उजागर हुए हैं। पुलिस टीम आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। खास बात यह है कि पीड़ित नियुक्ति पत्र लेकर सचिवालय भी गए थे। इस दौरान आरोपितों ने उनसे गेट पर एक रजिस्टर में उनकी उपस्थिति भी दर्ज कराई थी। एसीपी हजरतगंज का कहना है कि ठगी के शिकार युवकों के बारे में पता लगाया जा रहा है। फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।