UP News : संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
वाराणसी (हि.स.)। वाराणसी के ग्रामीण अंचल में स्थित संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसर सतर्क है। इन क्षेत्रों की निगरानी अब ड्रोन कैमरों से की जाएगी।
शुक्रवार को एसपी ग्रामीण मार्तंड प्रताप सिंह ने लोहता क्षेत्र में कई जगहों पर ड्रोन कैमरे से क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों की भीड़ भी ड्रोन कैमरे को देखने के लिए जुटी रही। इस संबंध में एसपी ग्रामीण ने बताया कि आगामी त्यौहारों को देख ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी किया जा रहा है।
असामाजिक और अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। माना जा रहा है कि ड्रोन कैमरे के चलते अब अपराधी वारदात कर भाग नहीं पायेंगे, उनकी हर गतिविधि कैमरे में कैद हो जायेगी। बिना परमिशन धरना प्रदर्शन करने वालों की भी शिनाख्त हो जायेगी।
अभियान में हरपालपुर, रहीमपुर, धन्नीपुर, अलावल, महमूदपुर कोटवा आदि गांवों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी गयी। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर डॉ राकेश कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष लोहता विश्वनाथ प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।