Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : शिक्षक सर्व समाज का दर्पण एवं निर्माता : कुलपति

UP News : शिक्षक सर्व समाज का दर्पण एवं निर्माता : कुलपति

जौनपुर (हि.स.)। राष्ट्रीय पीजी कॉलेज जमुहाई में बुधवार को नव निर्मित भौतिक विज्ञान विभाग की प्रयोगशाला एवं व्याख्यान कक्ष का उद्घाटन के उपरान्त पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.निर्मला एस मौर्या ने कहा शिक्षक सर्व समाज का दर्पण एवं समाज का निर्माता होता है। अतः प्रत्येक शिक्षक को पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य करना चाहिए। 
इस अवसर पर कुलपति ने महाविद्यालय के प्राणि विज्ञान विषय में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली छात्रा पूनम यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा सदस्य बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पीजी कॉलेज जमुहाई से मेरा विशेष लगाव है। मैं इस कॉलेज के विकास में हमेशा पूरे मनोयोग से सहयोग करता रहूंगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा स्वर्गीय ठा. अमलदार सिंह ने इस ऊसर भूमि पर जो शिक्षा की ज्योति जलाई है, महाविद्यालय के हर व्यक्ति को चाहिए कि अपनी पूरी शक्ति से महाविद्यालय को सिंचित करता रहे। यही संस्थापक के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 
महाविद्यालय के प्रशासक अनिल अग्निहोत्री ने कहा महाविद्यालय के विकास में पूरी तरह समर्पित रहूंगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेश कुमार सिंह ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ. जगदीश प्रसाद सिंह, डॉ. मुरली श्याम, डॉ. विजय प्रताप सिंह, डॉ. इंद्रजीत सिंह, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. ज्योति आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular