Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : शादी की पहली रात दुल्हन नगदी व सोने चांदी...

UP News : शादी की पहली रात दुल्हन नगदी व सोने चांदी के जेवर लेकर फरार


जट्टारी,अलीगढ़। कस्बा के समीप के गांव जरेलिया से नई नवेली दुल्हन पति व सास ससुर को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर नगदी व सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है।शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य गज्जो पुत्र किस्सी व लोकेश पुत्र रघुनाथ निवासी ग्राम कंसेरा थाना टप्पल ने सीधे साधे परिवार को निशाना बनाते हुए उनसे संपर्क बनाने शुरू किए।संपर्क में आए सीधे परिवार के लोगों ने ठगों से धर्मेंद्र पुत्र विजयपाल उम्र 22 वर्ष की शादी की बात शुरू कर दी।जिस पर ठगी करने वाले सदस्यों ने बदरपुर बॉर्डर के पास किसी गरीब परिवार की लड़की से शादी कराने की बात कही व साथ ही कहा परिवार बेहद गरीब है दोनों तरफ से शादी आप ही को करनी पड़ेगी।इसके लिए आपको एक लाख रुपया लड़की के पिता को पहले देने पड़ेंगे।बेटे की शादी होने की खुशी में लड़के के परिजन राजी हो गए व एक लाख रुपए संपर्क में आए ठगों को दे दिए।जिस पर ठगी करने वाले सदस्यों ने शादी की तारीख देते हुए बीते शनिवार को दूल्हा बने धर्मेंद्र व उनकी मां राजकली को गाड़ी से लेकर बदरपुर बॉर्डर के पास किसी गांव ले गए।मां बेटे को यह कह के गुमराह कर दिया कि लड़की का पिता शादी से इंकार कर रहा है मगर लड़की राजी है।लड़की की रजामंदी पर मां बेटे ठगी की सदस्य बनी दुल्हन खुशी को अपने गांव जरेलिया ले आए।शाम होने पर खुशी ने स्वयं खाना बनाने की बात कही व खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर सास राजकली व सुसुर विजयपाल रात्रि में खाना खिलाकर सोने के लिए घेर पर भेज दिया व पति को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।जिससे पूरा परिवार अचेत व बेहोश हो गया।इसी का फायदा उठाकर नई नवेली दुल्हन सिन्दूक का कुंदा तोड़ सिन्दूक में रखे 40 हजार रुपये व 13 तोले की चांदी की पायल नाक की लौंग व 10 साड़ी लेकर रात्रि में ही फरार हो गई।रात्रि एक बजे सास राजकली को होश आने पर घर जाकर देखा तो मैन गेट खुला पड़ा था व सिन्दूक का कुंदा टूटा हुआ मिला।राजकली ने अचेत पड़े आप के बेटे को जगाने प्रयास किया मगर दूध में अधिक नशीला पदार्थ होने की वजह से धर्मेंद्र की तबियत बिगड़ने लगी।आज भी धर्मेंद्र का गांव में उपचार जारी है वहीं राजकली ने अपने साथ हुए धोका धड़ी की शिकायत पुलिस से की है।शादी के पहले ही दिन फरार होने वाली बात गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular