Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : शराब ठेकों पर क्षेत्रवासियों में पनप रहा आक्रोश...

UP News : शराब ठेकों पर क्षेत्रवासियों में पनप रहा आक्रोश जोर पकड़ रही ठेकों को हटाने की मांग

पिसावा,अलीगढ़। जहरीली शराब का सेवन करने से हुयप बड़ी तादात में मौतों के बाद अब शराब की बिक्री को लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश पनप रहा है।लोगों की आसपास के सभी ठेकों को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है। इसी मांग को लेकर शुक्रवार को दर्जनों महिलाएं सड़क पर उतर आयप और शादीपुर के निकट जट्टारी – पिसावा रोड पर अपनी मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।जिसके बाद सड़क पर ही धूप में फर्श बिछा कर बैठ गयप और निकटवतब क्षेत्र में मौजूद शराब के ठेकों को बंद कराने की मांग करने लगप।प्रदर्शन में मौजूद महिला बॉबी देवी ने कहा कि शराब से गांव में अनेक घर उजड़ चुके हैं।घर- घर हाहाकार मचा हुआ है।रोने बालों की सिसिकियाँ बन्द नहप हुई लेकिन शराब बिक्री शुरू होने लगी है।जब तक नगलिया विजना व मीरपुर के इंग्लिश शराब,देशी शराब एवं बीयर के ठेके बन्द नहप होंगे,इन्ही की आढ़ में क्षेत्र में अवैध शराब बिकती रहेगी।हम सभी महिलाएं शराब के ठेकों को यहां से हटा कर केवल कस्बों तक ही सीमित रखने की मांग कर रहे हैं।नारे बाजी करते हुए महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया और कुछ समय के लिए सड़क से आवागमन भी रोक दिया गया।इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण भी महिलाओं को समर्थन देने पहुंच गए और शराब माफियाओं पर नकेल कसने एवं ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद देसी,अंग्रेजी, व वियर तीनों प्रकार के ठेकों को बंद करा कर शहरों तक ही सीमित रखने की मांग की गई।मौके पर पहुंचे सेवानिवृत्त कमांडो ओपी सिंह, किसान नेता रोबिन चौधरी एवं किसान एकता संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार द्वारा पहुंच कर चिलचिलाती धूप में प्रदर्शन कर रहप महिलाओं को समझा बुझा कर शांत किया गया। उन्होंने कहा की इस मुहिम में वे महिलाओं के साथ हैं आपकी बात को सम्बन्धित अधिकारियों तक पहुंचाएंगे।रजनी देवी ने कहा कि आज प्रदर्शन सिर्फ 4 घंटे हुआ यदि हम सभी महिलाओं की मांग पर निकटवतब ठेकों को बंद न किया गया तो प्रदर्शन बड़े रूप से होगा।जिसमें क्षेत्र की अन्य महिलाएं भी हिस्सा लेंगी।समाधान तक हम पीछे नहप हटेंगे। इस मौके पर रजनी देवी बॉबी देवी सुनीता लक्ष्मी देवी सरोज बरसा .पाली देवी के अलावा काशी तोमर संजय कुमार मनीष माता दी लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular