चित्रकूट (हि.स.)। कर्वी कोतवाली क्षेत्र के शंकर बाजार में बाइक मांग रहे बड़े भाई को शराब के नशे में छोटे भाई ने गोली मार दी। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है।
शंकर बाजार निवासी 40 वर्षीय सोमवार रात साढ़े दस बजे कहीं जाने के लिए छोटे भाई अजय गुप्ता से बाइक मांगी। जिस पर शराब के नशे में लिप्त अजय ने गाड़ी नहीं देते हुए गाली-गलौच शुरू कर दी। बबलू ने गाली देने से मना किया तो छोटे भाई अजय ने बड़े भाई 40 वर्षीय बबलू गुप्ता पुत्र देवराज गुप्ता को गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।
