Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : विवाद के चलते किशोर को मार कर फांसी पर...

UP News : विवाद के चलते किशोर को मार कर फांसी पर लटकाया, पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज

औरैया (हि.स.)। जनपद के थाना बेला क्षेत्र के अंतर्गत एक जघन्य वारदात में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के निर्जन आवास में विवाद के चलते किशोर को मारकर फांसी पर लटकाया दिया गया। बेला थाने में लिखाई गई  रपट में अरविंद पुत्र लाखन सिंह निवासी नंदपुर ने बताया कि उसका पुत्र सोनू उम्र करीब 14 वर्ष कल सुबह पढ़ने के लिए घर से आर एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवपुरी सुजान पुरवा गया था, वह छुट्टी के बाद घर वापस आ रहा था।

जब वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पंहुचा तभी रोहित, शिवा, लवकुश पुत्र लल्लू,राजेश्वरी पत्नी लल्लू निवासी नुनारी ने उसे रोककर वाद-विवाद किया व अस्पताल के अंदर ले जाकर पीटकर मार डाला और फांसी पर लटका दिया और मामले को छिपाने के लिए सोनू की साइकिल कमरे के बाहर खड़ी कर दी व उस पर उसका बैग रख दिया। 
उधर, जब सोनू घर नहीं पंहुचा तो परेशान परिजन ढूढ़ते हुए स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुरवा पंहुचे जहां एक खाली पड़े आवास के सीखचे से लटका हुआ। शव देखा मृतक के पिता ने बताया कि आरोपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही रहते हैं।
परिजनों की सूचना पर थानाध्यक्ष पप्पू सिंह व उपनिरीक्षक नीरज त्रिपाठी ने मयफोर्स पंहुचकर रविवार को शव पंचनामा भराकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया है, घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular