UP News: विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर कांग्रेस ने साफ की तस्वीर

नहीं होगा किसी से गठबंधन, प्रियंका गांधी करेंगी सीएम के चेहरे का ऐलान : सलमान

प्रादेशिक डेस्क

कानपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार यहां पर साफ किया कि कांग्रेस यूपी विधानसभा चुनाव सीएम चेहरे के साथ पूरी ताकत से लडे़गी। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी सीएम के चेहरे से ऊपर हैं और समय आने पर कांग्रेस के सीएम दावेदार का ऐलान वही करेंगी। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के लिए काम शुरू कर दिया है। ऐसे में समझा जा सकता है कि कांग्रेस किसी से चुनावी गठबंधन नहीं करने जा रही है। श्री खुर्शीद यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार करने से पहले शनिवार को कानपुर में लोगों से राय-मशविरा करने आए थे। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के साथ आए श्री खुर्शीद ने कमलेश्वरम् गेस्ट हाउस में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस ने शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा, महिलाओं-बच्चों के भविष्य और किसानों के नए अवसरों को खोजने जैसे मुद्दों पर फोकस कर घोषणा पत्र बनाने की तैयारी की है। स्वास्थ्य भी मुद्दा है लेकिन उस पर अलग से पत्र लाया जाएगा। बहराइच के बाद कानपुर में संस्थाओं और लोगों से चर्चा की गई है। अब लखनऊ में कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र कमेटी सभी पक्षों से वार्ता कर रिपोर्ट प्रियंका गांधी को दी जाएगी। पार्टी ने उनकी टीम को घोषणा पत्र का ही जल्द पूरा कर रिपोर्ट मांगी गई है। बीती बार सपा से गठबंधन किया गया लेकिन जनता ने उसे खारिज कर दिया। इस बार ऐसा नहीं होगा। 27 यूपी बेहाल का नारा शायद जनता को रास नहीं आया। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण को लेकर आ रही खबरें विचलित कर रही हैं। भारत को विश्व गुरू बनना है तो पहले भावी पीढ़ी को सही दिशा देनी होगी। सरकार पत्थर दिल इंसान की तरह काम कर रही है। सुनना उसकी किताब से हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  चार माह तक गर्भधारण न करें बेलसर की महिलाएं, घर-घर बांटे जा रहे कंडोम

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!