Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : वित्त सचिव ने चौपाल में शिकायतें सुन लगाई फटकार

UP News : वित्त सचिव ने चौपाल में शिकायतें सुन लगाई फटकार

– लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण नोटिस

– सीएचसी, नगर पंचायत एवं अस्थायी गोशाला का निरीक्षण

हमीरपुर (हि.स.)। विकास कार्याें के प्रभावी अनुश्रवण के लिए शासन से नामित नोडल अधिकारी/वित्त सचिव संजय कुमार ने कुरारा कस्बे की सीएचसी, नगर पंचायत व गोशाला का निरीक्षण किया। वहीं बदनपुर गांव में चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने एक मात्र सरकारी नलकूप के एक साल खराब होने की शिकायत की।

नोडल अधिकरी ने कुरारा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों के साथ पीकू वार्ड एवं आइसोलेशन वार्ड आदि का निरीक्षण किया। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट देखा। नगर पंचायत कार्यालय के वैक्सीनेशन कैंप में आए लोगों से बातचीत की और कर्मचारियों से वैक्सीनेशन की जानकारी ली।

उन्होंने अस्थायी गोशाला का निरीक्षण किया। गोशाला में करीब 350 अन्ना गोवंश मिले। उन्होंने कनौटा ग्राम पंचायत के बदनपुर मजरे के प्राथमिक स्कूल में बैठक कर ग्रामीणों से विकास कार्यों, आवास योजना, पेंशन योजना, खडंजा निर्माण तथा मनरेगा, कुपोषित बच्चों के परिवारों को पोषण सामग्री मिलने आदि के बारे में पूछताछ की। साथ ही बच्चों से पठन पाठन की जानकारी। ग्रामीणों ने एक मात्र सरकारी नलकूप के एक साल से खराब होने की शिकायत की। जिस पर एक सप्ताह ठीक कराने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत सचिव द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा एक हैंडपंप खराब होने की बात बताए जाने पर उन्होंने तत्काल उसका रिबोर कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा गांव में 20 घंटे लाइट आने की बात बताई गई।

नदी घाट तक चकरोड निर्माण पर कहा कि राजस्व, पुलिस व विकास विभाग की टीम नियमानुसार कार्यवाही करनिर्माण कराएं। नववनिर्मित सचिवालय भवन का निरीक्षण किया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के नाम लिखाएं।

कहा पंचायत स्तरीय कर्मचारी निर्धारित समय पर पंचायत सचिवालय में अनिवार्य रूप से बैठें। उनके साथ जिलाधिकारी डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, सीडीओ कमलेश कुमार वैश्य, सीएमओ डॉ.एके रावत, एसीएमओ डॉ.पीके सिंह व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular