UP News : विजय मिश्रा के खिलाफ दर्ज 71 आपराधिक मामलों की कोर्ट ने मांगी जानकारी
प्रयागराज(हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भदोही के विधायक विजय मिश्र के खिलाफ दर्ज 71 आपराधिक मामलों की स्थिति का व्योरा मांगा है। जमानत अर्जी को सुनवाई के लिए सात जनवरी को पेश करने का निर्देश दिया है।
कोर्ट ने कहा कि याची चाहे तो इस दौरान राज्य सरकार की तरफ से दाखिल जवाबी हलफनामे का जवाब दाखिल कर सकता है। यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीत कुमार ने विजय मिश्रा की जमानत अर्जी पर दिया है।
याची पर अपने ही रिश्तेदार की जमीन व मकान पर कब्जा करने का आरोप है। रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने एफआईआर दर्ज करायी है। अपर महाधिवक्ता एम.सी चतुर्वेदी ने कोर्ट को बताया कि याची के खिलाफ 71 आपराधिक मामले चल रहे हैं। इसके जवाब मे वरिष्ठ अधिवक्ता जी.एस चतुर्वेदी व लोकेश द्विवेदी ने कहा कि याची ने जमानत हलफनामे में सभी केसों की जानकारी दी है। इस पर कोर्ट ने सभी मुकदमों की स्थिति की जानकारी देने का निर्देश दिया है।