UP News: लोन चुकाने के लिए बैंक में चोरी करने गया युवक गिरफ्तार

लखीमपुर-खीरी (हि.स.)। शहर के मोहल्ला थरवरनगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में शनिवार रात एक युवक द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया। युवक ने बैंक में घुसकर स्ट्रांग रूम तोड़ने का प्रयास किया। चोरी के प्रयास में विफल युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। 

सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला थरबरनगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में शनिवार की रात काशीराम कॉलोनी गढ़ी रोड निवासी हफीज ग्रिल काटकर चोरी करने के उद्देश्य से घुस गया। बैंक में घुसकर उसने अलार्म का तार काट दिया और स्ट्रांग रूम को तोड़ने की कोशिश करने लगा। रात भर कोशिशों के बावजूद भी स्ट्रांग रूम नहीं तोड़ पाया। 

रविवार सुबह जब बैंक के कर्मचारी अपना पेंडिंग काम निपटाने के लिए ब्रांच में पहुंचे तो ताला टूटा देख हैरत में पड़ गए। कर्मचारियों व अधिकारियों ने जिसकी जानकारी तुरंत कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बैंक के अंदर से हफीज को धर दबोचा। जिसके बाद हफीज ने बताया मेरे ऊपर विजया बैंक का आठ लाख का लोन था, जिसको चुकाने के लिए मै चोरी करने पहुंचा था। 

error: Content is protected !!