UP News : लूट के इरादे से की थी विधवा की हत्या, तीन गिरफ्तार

मथुरा (हि.स.)। थाना हाइवे क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व विधवा महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिया है। महिला की हत्या दामाद ने नहीं बल्कि पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों ने लूट के इरादे से की थी। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने की चेन, कुण्डल, कानों की बाली, नथ और मोबाइल, तमंचा बरामद किया है। 
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने मंगलवार को बताया कि थाना हाईवे स्थित एटीवी के पीछे वसंत कुंज कॉलोनी में निर्माणधीन मकान में विगत नौ मार्च की रात विधवा कमलेश (47) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। 10 मार्च को कमलेश की बेटी योगेश ने सगी बहन भावना, बहनोई रिंकू, ननदोई पुष्पेंद्र समेत पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पूछताछ में पुलिस को नामजदों से कोई सुराग हाथ नहीं लगा। 
इसके बाद पड़ोसियों से पूछताछ में पप्पू और सिया का नाम सामने आया। कड़ाई से पूछताछ में सिया टूट गया। उसने घटना का राज खोला और अपने साथियों के नाम भी बता दिए। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार सुबह चतुर्वेदी पेट्रोल पम्प के पास से शारदापुरी निवासी रतन, सिया और पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। 
सिया ने स्वीकारा कि लूट के इरादे से घर में घुसकर विधवा की साड़ी के फंदे से गला घोंटकर हत्या की थी। पुलिस ने विधवा से लूटे गए जेवर और तमंचा भी बरामद किया है। घटना का मुख्य आरोपित सिया, पप्पू विधवा के पड़ोसी है। 
सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी ने बताया कि घटना में नामजद रिंकू और भावना को दूसरे दिन ही हिरासत में ले लिया गया था। पूछताछ में दोनों निर्दोष पाए गए। उन्होंने बताया कि घटना से पूर्व भावना ने सुसाइड की कोशिश भी की थी, लेकिन उसका हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है। केवल लेनदेन के चलते हो रहे विवाद में योगेश ने मुकदमा दर्ज कराया था। 

error: Content is protected !!