UP News : लूट की योजना बनाते 06 अभियुक्त गिरफ्तार

देवेश शर्मा

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर के नेतृत्व में एसओजी व थाना जसवंत नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तरजनपदीय गिरोह का खुलासा करते हुए लूट की योजना बनाते 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जसवन्त नगर पुलिस ने बीती रात ग्राम सिरहौल नहर पुल से आगे बनी मजार की आड में छुपकर बैठे छह अभियुक्तों को दबिश देकर व आवश्यक बल का प्रयोग कर पकड लिया। उनके कब्जे से अवैध असलहा व चोरी की 02 मोटर साइकिलें पकड़ी गईं। अभियुक्तों ने कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग मोटर साइकिलें चोरी करके उनकी नम्बर प्लेट बदलकर चोरी व लूट की घटना को अंजाम देते हैं, ताकि हम पुलिस की पकड में न आ सकें। मोटर साइकिल में ही बंधे नुकीली सरिया के बारे में पूछा तो बताया कि हम इस नुकीले सरिये से रात्रि के समय किसी घर की दीवार या दुकान के सटर को आसानी से तोड कर चोरी आदि की घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में विशाल पुत्र राकेश निवासी काजरी गेट लधूला कोतवाली जनपद फर्रूखाबाद, शंकर पुत्र राजवीर निवासी डाक्टर प्रताप के सामने कोरारा रोड मोहल्ला खेमगंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद, विशाल पुत्र स्वर्गीय प्रधान सिंह निवासी डाक्टर प्रताप के सामने कोरारा रोड मोहल्ला खेमगंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद, सतेन्द्र कुमार दोहरे पुत्र हरनाम सिंह उर्फ सुमित नारायण निवासी ग्राम नगला मिराया वाहरपुरा पोस्ट वाहरपुरा थाना भरथना जनपद इटावा, संजय वर्मन पुत्र महादेव वर्मन निवासी तुलसी अड्डा थाना फ्रेण्ड्स कालोनी जनपद इटावा तथा राज कुमार राजपूत पुत्र भागीरथ निवासी ग्राम मडैया जय सिंह पोस्ट जैतपुर थाना जैतपुर जिला आगरा शामिल हैं।

error: Content is protected !!