हाथरस (हि.स.)। थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस ने मंगलवार को लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, लूट का माल बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि लूट की घटना कारित करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस ने गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल व एक हजार रुपये नगद (लूटे हुये) बरामद हुए हैं।
गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध थाना सिकन्द्राराराऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्तों में अशोक यादव पुत्र जयवीर सिंह यादव व शीलू उर्फ सुरेन्द्र यादव पुत्र रामवीर सिंह हैं।
UP News : लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
