अंबेडकर नगर (हि.स.)। कटका थाना क्षेत्र में घर से सब्जी लेने शुक्रवार को निकला अधेड़ वापस नहीं लौटा। शनिवार को उसका शव सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया गला रेतकर हत्या करने के बाद कपड़ में लेपट कर फेंकने की बात सामने आ रही है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।
जैतपुर थाना क्षेत्र के पूरा बदलही गांव निवासी श्रीपत निषाद पुत्र अमरजीत 55 वर्ष थाना क्षेत्र के ही बसहा गांव के पास शुक्रवार की शाम को सब्जी लेने गया था। तभी से वह गायब हो गया। परिजन रात भर उसे खोजते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं लग सका था। शनिवार की सुबह उसका शव सड़क के किनारे पाया गया। उसकी गला रेत कर शव को मच्छरदानी व साड़ी में लपेटकर बसहा सड़क के किनारे फेंक दिया गया था। कपड़े में लिपटा शव देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने शव की पहचान लापता श्रीपत निषाद के रूप में करते हुए परिवार को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की रही है।
