UP News : लाखों के पटाखे व आतिशबाजी के साथ आठ गिरफ्तार

गाजियाबाद(हि. स.)। थाना विजय नगर पुलिस ने रविवार को तीन लोगों को अवैध रूप से पटाखे व आतिशबाजी की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने भी पांच लोगों को पटाखे व आतिशबाजी के साथ आठ गिरफ्तार किया है।
  विजयनगर थाना प्रभारी महावीर सिंह ने रविवार की शाम को बताया कि रेहान, बिजेन्दर व दीपक को गिरफ्तार किया है। ये तीनों ही विजयनगर इलाके के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से कई बोरे पटाखे व आतिशबाजी बरामद हुए हैं। शहर कोतवाली पुलिस ने तालिब, नदीम, सुहैल, सुहेब व नाज़िम को पटाखे व आतिशबाजी के साथ आठ गिरफ्तार किया है। 

error: Content is protected !!