UP News : योगी सरकार की मंत्री व एक IPS अधिकारी कोरोना संक्रमित
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर इतना बढ़ गया है कि अब नेता व आला अधिकारी भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं। शनिवार को मंत्री कमला रानी व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंत्री कमला रानी को दो दिन से बुखार आ रहा था। उन्होंने सिविल अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से जांच कराई, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि फाइनल जांच के लिए सैंपल केजीएमयू भेजा गया है। इसी तरह आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा के साथ रहने वाले एक इंस्पेक्टर की रिपोर्ट 15 जुलाई को पॉजिटिव आने के बाद उनका भी सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इधर, अमीनाबाद दवा थोक मंडी में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। लखनऊ ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी व थोक दवा कारोबारी मयंक रस्तोगी की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है। मयंक ने बुखार आने पर दो दिन पहले खुद प्राइवेट पैथोलॉजी में जांच कराई थी। अब उनके पूरे परिवार की जांच होगी। सीएमओ कार्यालय का एक और कर्मचारी पॉजिटिव आ गया है। इसके बाद कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। मालूम हो कि यहां पहले भी तीन कर्मचारी पॉजिटिव मिल चुके हैं।