UP News : यूपी सरकार के एक और मंत्री कोरोना संक्रमित
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ’नंदी’ गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। नंदी ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिकित्सकों के परामर्श पर होम आइसोलेशन में हूं। अभी तक प्रदेश सरकार के 16 मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण और होमागार्ड्स मंत्री चेतन चौहान की संक्रमण से मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के 4,674 नए रोगी मिले और इससे कहीं ज्यादा 4,922 मरीज स्वस्थ हुए। इस महीने गुरुवार ऐसा दिन रहा जब सबसे कम मरीज मिले। इससे पहले 21 सितंबर को 4,703 रोगी मिले थे। सितंबर के बाकी दिनों में पांच हजार से ज्यादा मरीज ही मिले हैं। 11 सितंबर को सर्वाधिक 7,103 और 10 सितंबर को 7,042 मरीज मिल चुके हैं। बीते हफ्ते भर से नए मरीजों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा होने के कारण एक्टिव केस 6,935 घटकर 61,300 रह गए हैं। वहीं कुल मरीजों की संख्या 3.74 लाख हो गई, जिसमें 3.07 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट अब 82.16 फीसद है।