हाथरस । हाथरस जंक्शन के गांव केलौरा में गुरुवार की देर शाम दो बाइक सवार युवक आए और एक युवती को गोली मार दी। गोली युवती के पेट में लगी है। उसे जिला अस्पताल से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। गोली मारने वाले आरोपी को लोगों ने मौके पर तमंचा सहित पकड़ लिया। जबकि दूसरा फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार हमलावर आरोपी की फेसबुक के जरिए युवती से एक साल से बातचीत हो रही थी। जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार दो युवक अचानक एक युवती के घर पर पहुंच गए। जहां एक युवक बाइक स्टार्ट करके खड़ा रहा। जबकि दूसरा युवक अपने हाथ में हथियार लेकर युवती के घर में पहुंच गया। वहां उसने युवती के साथ हाथापाई शुरू कर दी, जब युवती की मां ने अपनी बेटी को बचाने की कोशिश की तो हमलावर ने युवती की मां का गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। इतने में युवती ने हाथापाई शुरू कर दी और अपनी मां को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने तमंचा निकाला और युवती के पेट में गोली मार दी। दूसरी गोली हमलावर ने युवती के मां के ऊपर चलाई, लेकिन वह बाल-बाल बच गई। जैसे ही गोली की आवाज सुनी तो आसपास के तमाम लोग इकट्ठा हो गए। गोली मारने वाले आरोपी को दबोच लिया। उसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की उसे लहुलुहान कर दिया। जबकि कुछ लोग आनन-फानन युवती को जिला अस्पताल लेकर आ गए। यहां से युवती को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया रास्ते में उसकी मौत हो गई। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम नरेन्द्र उर्फ रिंकू पुत्र संजय निवासी हसनपुर थाना कोसीकलां जनपद मथुरा बताया। जबकि फरार उसका साथी गांव महासिंहपुर का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
UP News : युवती को फेसबुक फ्रेंड ने मारी गोली, मौत
RELATED ARTICLES
