UP News : युवक की मौत पर CM सख्त, SP ग्रामीण हटे, इंस्पेक्टर निलंबित

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मलिहाबाद के दिलावर नगर में युवक की मौत के बाद हुए उपद्रव को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी गम्भीरता से लिया है। इसके बाद एसपी ग्रामीण आदित्य लंगेह को हटा दिया गया है। उनकी जगह सीबीसीआईडी के एसपी हृदयेश कुमार को तैनात किया गया है। इसी मामले में आईजी ने मलिहाबाद कोतवाली के इंस्पेक्टर सियाराम को निलम्बित कर दिया। नामजद आरोपियों पर रासुका लगाने की संस्तुति की जाएगी।
पूरे प्रकरण की जांच सीओ मलिहाबाद को दी गई है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार से मिलकर डीएम अभिषेक प्रकाश ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने मृतक रामविलास रावत की पत्नी सुमन देवी के बैंक खाते में पांच लाख रुपये की राहत राशि जमा करवाई। डीएम ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को ग्रामीण आवास योजना के तहत मकान दिलाया जाएगा। सुमन को विधवा पेंशन और पिता पंचम को वृद्धावस्था पेंशन दी जाएगी। उधर मलिहाबाद में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात रखा गया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें दबिश दे रही हैं। दिलावर नगर गांव में रहने वाले पंचम रावत के बेटे रामविलास (32) की गुरुवार को दो बाइक में टक्कर के बाद हुए विवाद में मौत हो गई थी। घर वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के गुलाम अली, मुस्तकीम, मुकीद, शानू और गुड्डू को नामजद किया था। आरोप था कि पुरानी रंजिश में बेटे पर बाइक चढ़ाई, फिर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस लापरवाह बनी रही और सड़क हादसा बताती रही। इससे गुस्साए लोगों गुरुवार व शुक्रवार को प्रदर्शन किया। पथराव कर बाइक फूंक दी। पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी। आईजी लक्ष्मी सिंह ने ग्रामीणों को शांत कराया। आईजी ने बताया कि मुकदमे को हत्या की धारा में कर दिया गया है। इसमें मुफीद, गुलाम अली और मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शनिवार सुबह से ही दिलावरनगर में अफसरों व जनप्रतिनिधियों का आना शुरू हो गया था। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे रहे। पर, ग्रामीणों में पुलिस की लापरवाही को लेकर गुस्सा बना हुआ है। उनका कहना है कि शुक्रवार को एडीएम, एसडीएम और पुलिस उन लोगों को ही गलत ठहराती रही थी। बवाल बढ़ने के लिए यही लोग जिम्मेदार हैं। प्रदर्शन को रोकने पर ही हंगामा बढ़ गया था। बिना जांच के ही पुलिस हत्या को सड़क हादसा बताने लगी थी। एसपी ग्रामीण आदित्य लंगेह ने समझाया कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

error: Content is protected !!