लखनऊ (हि.स.)। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र शुक्रवार को एक युवक की लाश मिली। युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित कल्ली पूरब गांव के पास प्लॉटिंग साइड के किनारे एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला। युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कुछ ही दूरी पर खड़ी लावारिस मोटर साइकिल की तलाशी में मिले कागज के आधार पर परिवार को जानकारी दी है।
पुलिस के मुताबिक, मोटर साइकिल की तलाशी में एक आरसी मिली, जिसमें मुनीष बीन बंथरा दर्ज है। मृतक का मोबाइल भी गायब है। शव के पास मृतक का एक जूता, मोटर साइकिल की चाभी व दो घडियां पड़ी मिली, शव के पास संघर्ष के निशान मिले है। पुलिस आरसी मे लिखे नाम के व्यक्ति की आने का इन्तजार कर रहीं हैं।
