Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : मेडिकल स्टोर से लाखों की चोरी

UP News : मेडिकल स्टोर से लाखों की चोरी


अलीगढ । अतरौली कस्बा स्थित पुराने रामघाट बस स्टैंड के निकट पास मेडिकल स्टोर की दुकान से चोर नगदी समेत लाखों का सामान चोरी कर ले गए। चोरी के बाद चोरों ने दुकान में आग भी लगा दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की। पीडित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया।
कस्बा स्थित पुराने रामघाट बस स्टैंड के पास राकेश मेडिकल स्टोर है, जिसे सौरभ-गौरव दोनों भाई चलाते है। सोमवार रात चोरों ने मेडिकल स्टोर की खिड़की तोडी और दुकान में जा घुसे। चोर दुकान से डीवीआर, लैपटॉप, गल्ले में रखे 80 हजार रूपये समेत लाखों का सामान ले गए। चोरी के बाद चोरों ने दुकान में रखी बिलबुक आदि को आग लगा दी। उसके बाद चोरों ने दुकान में आग लगाने का प्रयास किया, किसी तरह से आग बुझ गई। सूचना पाकर मंगलवार की सुबह कस्बा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी की। पीड़ित दुकानदार की ओर से घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular