UP News : मुस्लिम समाजसेवी ने नदियों की साफ-सफाई को लेकर छेड़ी मुहिम, खन्नौत नदी में खड़े होकर किया प्रदर्शन

शाहजहांपुर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में एक मुस्लिम समाजसेवी ने नदियों की साफ सफाई को लेकर मुहिम छेड़ दी है। समाज सेवी द्वारा कई बार ज्ञापन देने के बाद भी नदियों के हालत जस के तस बने हुए थे। जिससे आहत होकर गुरुवार को समाजसेवी ने नदियों की साफ-सफाई कराए जाने की मांग करते हुए भीषण ठंड में खन्नौत नदी में खड़े होकर प्रदर्शन किया। 
समाज सेवी सलमान का कहना है कि गर्रा व खनौत नदी में शहर के गंदे नालों का पानी गिर रहा है। नदिया नाले के रूप में बह रही है। डेरी संचालक भैंस आदि पशुओ को नदियों में नहलाते है।पशुओ के गोबर से पानी गन्दा हो रहा है। जबकि गर्रा व खनौत नदी किनारे धर्मिक कार्य होते है। लेकिन अधिकारी नदियों की साफ सफाई को लेकर सजक नही है। समाजसेवी ने बताया कि उन्होंने कई बार साफ सफाई को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिए। लेकिन किसी ने नदियों की सुध नही ली। वहीं, समाजसेवी के नदी में खड़े होकर प्रदर्शन करने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार व रौजा पुलिस मौके पर पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट ने नदी में खड़े समाज सेवी सलमान से बात की और साफ सफाई कराए जाने का अस्वासन दिया। जिसके बाद दो घण्टे से नदी में खड़े समाज सेवी नदी से बाहर निकले और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। 
सलमान ने कहा कि नदियों की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि अगर शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देगा तो मजबूरन उनको दिल्ली व लखनऊ में उग्र प्रदर्शन करना पड़ेगा। 
 

error: Content is protected !!